Thursday, July 3, 2008

रोटी और भूख

रोटी गोल हो
या हो चौकोर
अधपकी हो
या हो पूरी पकी हुई
स्वाद बनाने वाले हाथों के साथ
भूख भी तय करती है
पेट खाली हो
आंतें धंसी हुई हों
तो चौकोर, तिकोनी, कच्ची, अधजली
रोटी भी स्वादिष्ट लगने लगती है
और
इससे भी फर्क नहीं पड़ता
कि उस रोटी के साथ ईमान
जुड़ा है या नहीं

2 comments:

Prabhakar Pandey said...

गागर में सागर। सच्ची बात और बहुत ही करीने के साथ। साधुवाद।

Udan Tashtari said...

सटीक!!