रोटी गोल हो
या हो चौकोर
अधपकी हो
या हो पूरी पकी हुई
स्वाद बनाने वाले हाथों के साथ
भूख भी तय करती है
पेट खाली हो
आंतें धंसी हुई हों
तो चौकोर, तिकोनी, कच्ची, अधजली
रोटी भी स्वादिष्ट लगने लगती है
और
इससे भी फर्क नहीं पड़ता
कि उस रोटी के साथ ईमान
जुड़ा है या नहीं
सेमी-फ़ाइनल के लिए लाहौर पहुंची दो भारतीय टीमें
14 years ago
2 comments:
गागर में सागर। सच्ची बात और बहुत ही करीने के साथ। साधुवाद।
सटीक!!
Post a Comment